भारतीय जनता पार्टी सितम्बर महीने में विभिन्न मुद्दों को लेकर करेगी बड़ा आंदोलन

रायपुर में कानून व्यवस्था, सफाई, डेंगू सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने शहर की समस्याओं को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का एलान किया है. रायपुर के भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में प्रदेश के पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत और जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने प्रेस कांफ्रेंस कर राज्य सरकार और निगम के खिलाफ आंदोलन करने की घोषणा की है. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने जनता के साथ विश्वासघात किया है. रायपुर जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. इसके अलावा रायपुर शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप है जिसके चलते डेंगू भी अब पैर पसारने लगा है. पूर्व मंत्री ने  बताया कि 17 अगस्त को बीजेपी हर वार्ड में कंडील यात्रा निकालेगी, 26 अगस्त को निगम के सभी 10 जोंन कार्यालय का घेराव किया जायेगा. साथ ही सितम्बर के दुसरे सप्ताह में एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने बताया की रक्षाबंधन के दिन भाजपा महिला मोर्चा वृद्धों, निराश्रितों और अनाथ लोगो के उत्साह वर्धन के के लिए कार्यक्रम करेगी.