छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के आर.डी. तिवारी स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल आमापारा में आयोजित ’शिक्षा मड़ई’ में पहुंचे। ‘शिक्षा मड़ई‘ प्रदर्शनी में नवाचारी शिक्षकों के कार्यों को प्रदर्शित किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर नए स्वरूप में आर.डी. तिवारी स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का लोकार्पण किया। बघेल ने वहां बच्चों से चर्चा कर उनकी पढ़ाई-लिखाई की जानकारी ली, बच्चों द्वारा खेले जा रहे विभिन्न स्थानीय खेल का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने स्कूल के क्लास रूम सहित प्रदर्शनी में मोहल्ला कक्षा और लाउडस्पीकर कक्षा, मोटर-साइकिल गुरूजी क्लास, प्रदर्शनी, पुस्तकालय, अमाराईट प्रोजेक्ट का अवलोकन भी किया। इस मौके पर सीएम ने कई शिक्षकों को सम्मानित भी किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब छत्तीसगढ़ में अंग्रेजी माध्यम की तर्ज पर प्रदेश के एतिहासिक स्कूलों में स्वामी आत्मानन्द हिंदी माध्यम स्कूल का भी संचालन किया जायेगा.