रायपुर : पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा मिल जाने से ही पिछड़ों की आवश्यकताओं व उनके विकास व उत्थान में आ रहे विविध सामाजिक, आर्थिक न्यायिक समस्याओं का निराकरण अब कमिशन स्वयं कर सकेगा।इसका तात्पर्य यह की निश्चित ही पिछड़ा वर्ग विशाल समाज अब वर्षों से लंबित विविध जटिल मुद्दों को स्वयं निराकृत कर चतुर्दिक विकास को प्राप्त करने में सफल होगा। संपूर्ण विशाल पिछड़ा वर्ग समाज इस पुनीत कार्य के लिए देश के प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद दें आभार व्यक्त करता है। उक्त बातें सांसद सुनील सोनी ने भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा रायपुर शहर जिला की एकात्म परिसर में आयोजित कार्यसमिति में आतिथ्य उद्बोधन में कहीं। उन्होंने आगे कहा कि बीते दिनों अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष वह सलाहकारों की एक टीम प्रदेश दौरे पर आई थी। उन्होंने स्थानीय समाज प्रमुखों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुन निराकरण के लिए बैठक की। बैठक में अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समाज प्रमुखों की बात और स्थानीय आरक्षण नीति को समझ कहा कि छत्तीसगढ़ के आरक्षण रोस्टर में पिछड़ा वर्ग को लेकर विभिन्न विसगंतिया हैं। रोस्टर में पिछड़ा वर्ग को संख्या के आधार पर तो छोड़िए अन्य राज्यों की तुलना में भी बराबर आरक्षण नहीं मिल रहा है। इसलिए भूपेश सरकार को रोस्टर की सुधारने की बेहद आवश्यकता है। सोनी ने कहा कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के दौरे के बाद टीम द्वारा आए इस तरह के बयान से साबित होता है कि ओबीसी का दंभ भरने वाला मुखिया भूपेश बघेल असल में पिछड़ा वर्ग का भला चाहता ही नहीं है।