राजधानी रायपुर में एक बार फिर से डेंगू का कहर बढ़ने लगा है, यहाँ डेंगू से पीड़ितों की संख्या बढती जा रही है. इसी बीच भाजपा पार्षद दल ने शहर में डेंगू के प्रकोप को लेकर निगम प्रशासन को घेरना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में भाजपा पार्षद दल ने निगम में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के नेतृत्व में डेंगू की बढती समस्या और अवैध कब्जे को लेकर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है. भाजपा पार्षदो ने निगम आयुक्त से सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और नालों पर हो रहे अवैध निर्माण को जल्द से जल्द रोकने की मांग की है. भाजपा पार्षद दल का आरोप है कि रायपुर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह् से थप पड़ी है और इसी का नतीजा है कि अब डेंगू पैर पसार रहा है. इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया है कि नालों  पर लगातार अवैध कब्ज़ा हो रहा है जिसकी शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई करने में निगम के हाथ पांव फुल रहे हैं.