बीजेपी पार्षद दल ने महापौर को सौंपा ज्ञापन

राजधानी रायपुर में भाजपा पार्षद दल ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर महापौर एजाज ढेबर को ज्ञापन सौंपा है. भाजपा पार्षद दल का आरोप है कि नगर निगम की गाड़ी में निगम के कर्मचारी किसी व्यक्ति विशेष के जन्मदिन पर होर्डिंग्स लगा रहे हैं. इसके अलावा भाजपा ने ओसीएम चौक के नामकरण को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है. ज्ञापन सौपने पहुंचे भाजपा पार्षद दल ने कहा कि ओसीएम चौक का नामकरण पहले से किया जा चूका है ऐसे में दोबारा से उसका नामकरण कराया जाना उचित नहीं है. निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे का कहना है कि नगर निगम ने पहले से ही ओसीएम चौक का नामकरण कर दिया था ऐसे में वापस उसका नामकरण किसी और के नाम से करना उचित नहीं है. वहीँ भाजपा पार्षद दल ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर महापौर से चर्चा की है और डेंगू के रोकथाम के लिए उचित उपाय करने की मांग की है.