भाजपा ने छत्तीसगढ़ सरकार पर लगाया घोटाले का ये बड़ा आरोप

छत्तीसगढ़ सरकार पर भारतीय जनता पार्टी ने चावल घोटाला करने का आरोप लगाया है. सरकार पर आरोप है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति व्यक्ति 5 किलों चावल केंद्र से आने के बाद भी प्रदेश में सरकार ने गरीबों को वो चावल वितरित नहीं किया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने प्रेस कांफ्रेंस कर ये आरोप लगाये हैं. भाजपा नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार ने घोषणा के अनुरूप चावल छत्तीसगढ़ में भेजा लेकिन सरकार ने यहाँ बड़ी आबादी को चावल वितरित नहीं किया है. उनका कहना है कि प्रदेश में चार से ज्यादा सदस्यों वाले परिवार को चावल वितरित किया जबकि केंद्र सरकार ने एक, दो और तीन लोगों वाले परिवार को भी प्रति व्यक्ति पांच किलो के हिसाब से चावल भेजा है. बीजेपी ने अब इस मुद्दे पर 7 और 8 अक्टूबर को राशन दुकानों का घेराव करने और 11 और 12 अक्टूबर को प्रदेश भर में इस मुद्दे पर आंदोलन करने का ऐलान किया है.