छत्तीसगढ़ में भाजपा महिला मोर्चा ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । इसी कड़ी में महिला मोर्चा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंत्री के बयान को महिलाओं का अपमान कहा है । भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष मीनल चौबे ने कहा कि जो बयान डी. पुरंदेश्वरी को लेकर प्रदेश के आबकारी मंत्री ने दिया है वो महिलाओं का अपमान है । उन्होंने कहा कि महिला मोर्चा इस बयान का विरोध करती है. उन्होंने प्रदेश में हो रहे अपराध को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराबबन्दी हो जाएगी तो भाजपा महिला मोर्चा रक्षाबंधन के दिन कांग्रेस नेताओं को राखी बांधेगी ।