छत्तीगसढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के मौके पर रायपुर के कई स्कूलों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगता का आयोजन किया गया था । अब इस प्रतियोगिता को लेकर सियासत तेज हो गई है। स्कूलों में आयोजित हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने डीईओ कार्यालय में जाकर जमकर प्रदर्शन किया है । इस प्रदर्शन के दौरान महिला मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । महिला मोर्चा का आरोप है कि स्कूलों में जो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था उसमें आधे से ज्यादा प्रश्न  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जुड़े थे ।  उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और उन्हें आगे बड़े बड़े एग्जाम देने है , ऐसे में किसी एक व्यक्ति के बारे में प्रश्न पूछना उचित नहीं है  जबकि छत्तीसगढ़ में कई महापुरुष है जिनके बारे में प्रश्न पूछा जा सकता था । महिला मोर्चा ने कहा कि बच्चों की शिक्षा के साथ किसी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।