छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर भाजपा लगातार सरकार को घेरने में लगी हुई है. इसी बीच गायत्री परिवार की तरफ से शराबबंदी की मांग की जा रही है. वहीँ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी सीएम भूपेश बघेल को शराबबंदी को लेकर पत्र लिखा है. इस बीच अब भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भी शराब बंदी को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ये सरकार पैसा कमाने के लिए इतनी बेशर्म हो गई है कि उसको ना अपने वादे की याद है, ना उनको अपने घोषणापत्र की याद है, ना उन्होंने जनता से गंगाजल लेकर वादा किया उसकी याद है. उन्होने कहा कि गायत्री परिवार उसके लिए अभियान चला रहा है हम तो भगवान से ही प्रार्थना कर सकते हैं कि यह सरकार अब पूरी तरह झूठी साबित हो रही है इसलिए उनको सद्बुद्धि दें.