पिछले सप्ताह राज्यसभा में विपक्ष के प्रदर्शन और मार्शलों की धक्कामुक्की से उपजा बवाल बढ़ता जा रहा है। धक्का मुक्की के आरोप के बाद अब कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि राज्यसभा में छत्तीसगढ़ की दो महिला सांसदों के साथ पुरूष मार्शलों द्वारा किया गया दुर्व्यवहार मोदी सरकार की मानसिकत और बौद्धिक दिवालिये पन को दिखाता है। वहीँ कांग्रेस के इस बयान पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को किसी सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सदन की मर्यादा भंग की है और कई बार कांग्रेस ऐसे कृत्य कर चुकी है.