चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण के खिलाफ भाजयुमों ने फूंका सीएम का पुतला

छत्तीसगढ़ में चंदू लाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज दुर्ग के अधिग्रहण को लेकर भाजपा लगातार राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरने में लगी है. भाजपा का आरोप है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी बेटी दामाद को दान दहेज़ दे रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के नेतृत्व में राजधानी रायपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया. इसके अलावा प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों में भी इसके खिलाफ भाजयुमों ने प्रदर्शन कर अधिग्रहण के निर्णय पर सवाल खड़ा किया है. पुतल दहन के दौरान भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हलकी झूमाझटकी भी हुई है.  भाजयुमों के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी बेटी दामाद के परिवार को सरकारी पैसे से दान दहेज़ दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम जनता की गाढ़ी कमाई से अपने परिवार को फायदा पहुचाना चाहते हैं.  साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी इस मामले को लेकर उग्र आंदोलन किया जायेगा.