छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर रायपुर के डंगनिया स्थित विद्युत ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन कर रहे है. विद्युतकर्मियों की मांग है कि विद्युत कंपनी में कार्यरत सभी संविदा कर्मियों का नियमितीकरण किया जाए. विद्युत दुर्घटनाओं में दिवंगत हुए संविदा कर्मियों को उचित मुआवजा और उनके परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए. विद्युत संविदा कर्मी जो विद्युत दुर्घटनाओं में स्थायी और अस्थायी अपंगता का शिकार हो चुके हैं, उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए. प्रदर्शन कर रहे विद्युत संविदा कर्मचारी संघ का कहना है कि विद्युत विभाग में 2 साल काम करने के बाद संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाता रहा है लेकिन इस बार हमारा नियमितीकरण नहीं किया जा रहा. काम के दौरान लगभग 20 से 25 लोगों की दुर्घटना से जान जा चुकी है. 60 से 70 लोग घायल भी हो चुके हैं, जो स्थाई रूप से अपंगता का शिकार हो चुके हैं. उन्हें मुआवजा दिया जाए, और सभी संविदा कर्मियों का नियमितीकरण किया जाए.