प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार 5 सितम्बर को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित संत विनोबा भावे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, मर्रा, पाटन के नवनिर्मित महाविद्यालय भवन, हाईटेक नर्सरी, टिश्यू कल्चर प्रयोगशाला, इम्प्लीमेंट शेड, बीज भण्डार गृह एवं कृषक विश्राम गृह का 05 सितम्बर, 2023 को लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, गृह, जेल, लोक निर्माण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन विभग छत्तीसगढ़ शासन करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मोहम्म्द अकबर, मंत्री परिवहन, वन, मौसम, आवास एवं पर्यावरण, कानून विभाग छत्तीसगढ़ शासन, श्री रविन्द्र चौबे, मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास, संसदीय कार्य, पशुधन विभाग, मछली पालन, जल संसाधन, आयाकट, स्कूल शिक्षा, सहकारिता विभाग छत्तीसगढ़ शासन, डॉ. कमलप्रीत सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. अजय वर्मा मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर श्रीमती रामबाई सिन्हा, अध्यक्ष, जनपद पंचायत, पाटन, श्री अशोक साहू, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत, दुर्ग, श्रीमती दुर्गा कमलेश नेताम, सभापति, जिला पंचायत, दुर्ग, श्री देवेन्द्र चन्द्रवंशी, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत, पाटन, दुर्ग, श्री शंकर बघेल, सदस्य बीज निगम, श्री कौशल चन्द्राकर, सदस्य, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, श्री अश्वनी साहू, अध्यक्ष, कृषि उपज मण्डी, दुर्ग, श्रीमती कविता साहू, जनपद सदस्य, पाटन श्री विजय जैन, सरपंच, ग्राम पंचायत, मर्रा भी उपस्थित रहेंगे।