छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मुद्दे पर सीएम बघेल ने भाजपा पर किया पलटवार

छत्तीसगढ़ कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अमरकंटक के दौरे पर गए हैं। रायपुर से रवाना होने के पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हैलीपेड पर मीडिया से बात की। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धर्मांतरण के आरोपों पर बीजेपी को आड़े हाथों लिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की चिंतन शिविर की जो बातें मीडिया में देखने को मिली है, उसमें यही बात देखने को मिल रही है कि वहां 15 साल के कुशासन पर चर्चा हो रही है, रमन सरकार के 15 साल के कार्यकाल को कटघरे में खड़ा किया गया है। उसी में धर्मांतरण की भी बातें आ रही है, भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में जितने भी चर्च बने हैं, आंकड़े उठाकर देख लीजिये, तो सबसे ज्यादा चर्च अगर बने हैं, तो वो भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में बने हैं। तो ये उलटा चोर कोतवाल को डांटे वाली बात हो गयी, आज वो सत्ता में नहीं है, तो वो सत्ता में वापसी के लिए धर्मांतरण का एक सहारा चाहिये, सबसे ज्यादा अगर चर्च बने हैं, तो वो भाजपा के शासनकाल में बने हैं।