देश में महंगाई से आम जनता त्रस्त है, इसी बीच एक बार फिर से रसोई गैस के दामों में बढ़ोत्तरी ने आम जनता को महंगाई की आग में झोक दिया है. महंगाई को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा नेताओं पर तंज कसा है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि लोग अब हेमा जी और स्मृति जी को खोज रहे हैं कि अब वो सिलेंडर लेकर सड़कों पर बैठेंगे. सीएम ने कहा कि पहले तो 5 रूपये भी बढ़ता था तो भाजपा नेता सड़कों में उतर आते थे.