रायपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजय माकन छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. इस दौरान माकन ने रायपुर में प्रेस कांफ्रेस कर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है । उन्होंने कहा कि देश की राष्ट्रीय संपत्तियों को मोदी सरकार बेच रही है. अजय माकन के साथ पत्रकारवार्ता में प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल सहित कई नेता मौजूद रहे । अजय माकन ने कहा कि मोदी सरकार ने दो बच्चों को जन्म दिया है. पहला मोनेटाइजेशन और दूसरा डेमोनेटिसेशन है. इसके निर्माता और निर्देशक मोदी ही है. अजय माकन ने कहा कि मोनेटाइजेशन और डेमोनेटिसेशन का व्यापार एक जैसा है. मोदी सरकार डेमोनेटिसेशन से देश के गरीब को लूटा रही है. मोनेटाइजेशन से देश की विरासत को लूटा जा रहा है. देश को मोनोपोली की तरफ धकेला जा रहा है. मेगा सेल लगाई गई है. उन्होंने कहा कि युद्धकाल में खतरे बढ़ जाएंगे. सैनिकों के पेमेंट पर असर पड़ेगा. मोनेटाइजेशन के बाद न सीएजी इसका ऑडिट कर पाएगी और न आरटीआई से सूचना निकाल पाएगी.