छत्तीसगढ़ में लगातार सामने आ रहे धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर राजनीति तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे को लेकर लगातार कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही है। वही कांग्रेस भाजपा पर लोगों के बीच अफवाह और फर्जी मुद्दे उठाने की बात कह रही है। इसके साथ ही कांग्रेस ने भाजपा को धर्मांतरण के शिकायतों को सार्वजनिक करने की खुली चुनौती दी है।
धर्मांतरण को लेकर भाजपा द्वारा किए जा रहे आंदोलन पर कांग्रेस प्रवक्ता और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी  ने कहा कि धर्मांतरण पर भाजपा का आंदोलन केवल विषयांतरण मात्र है। डी पुरंदेश्वरी के शर्मनाक और बेहुदे बयान जिसमें छत्तीसगढ़ के मान-सम्मान और स्वाभिमान का ध्यान रखने वाली सरकार मजदूर और किसानों की ध्यान रखने वाली सरकार पर थूकने और उसमें बहने की अप्रजातांत्रिक बात कही गई थी। उससे बचने के लिए भाजपा ने धर्मांतरण के विषय को चुना है।