भाजपा के प्रेस वार्ता पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सारी राजनीतिक कवायद अपने प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को खुश करने के लिए है इनका जन सरोकार से कोई लेना देना नहीं है। भाजपा नेताओं को वास्तविक में किसान मजदूर, युवा, छात्र गृहणी, व्यापारियों, कामकाजी महिलाओं की चिंता है तो उन्हें अपने केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल-डीजल के जरिये की जा रही 300 प्रतिशत टैक्स की वसूली, रसोई गैस के दामों में की गई बेतहाशा मूल्य वृद्धि वापस लेने, कोयला के दामों में की गई 2500 रु. प्रति टन की बढोत्तरी, कोयला में लगने वाले ग्रीन टैक्स जिसे 50 रु से बढ़ाकर 400 रु प्रति टन किया गया एवं रेल्वे ने कोयल ढुलाई भाड़ा में 40 प्रतिशत वृद्धि की उसे वापस कराना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व कृषि मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अपने बयान में धान के कटोरा को ड्रग्स, अफीम, गांजा का कटोरा बताकर छत्तीसगढ़ के 40 लाख से अधिक मेहनतकश माटीपुत्र किसानों का अपमान किया है। भाजपा को बृजमोहन अग्रवाल के द्वारा दी गई किसानों को अपमानित कराने वाले बयान के लिए किसानों से माफी मांगना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार देश की पहली सरकार है जो राज्य की जनता को 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना का लाभ दे रही है भाजपा शासित प्रदेशों से छत्तीसगढ़ में बिजली की दरें सस्ती है। 15 साल के रमन भाजपा शासनकाल में 9 बार बिजली की दरों में वृद्धि की गई थी जो 300 प्रतिशत से अधिक थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में पहली बार बिजली की दरों में आंशिक रूप से बढ़ोत्तरी हुई है और उसका भी कारण मोदी सरकार के द्वारा पेट्रोल-डीजल, कोयले के दामों में की गई वृद्धि है।