कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न

सूरजपुर : प्रभारी कलेक्टर राहुल देव ने जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न गौठानो की गतिविधियों की जानकारी ली तथा पशुओं के लिए अधिक से अधिक चारा की उपलब्धता के लिए पैरादान के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में संचालित ब्लॉक एवं जिला स्तरीय जनसंवाद शिविर के दौरान प्राप्त मांगो एवं समस्याओं के आवेदनों के निराकरण किए जाने हेतु राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, लीड बैंक, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, पंचायत विभाग, खाद्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, क्रेडा विभाग सहित अन्य विभागों के लंबित आवेदनों की जानकारी ली तथा विभागों को शेष बचे प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
     प्रभारी कलेक्टर राहुल देव ने राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली तथा सभी लंबित प्रकरणों एवं अभिलेख को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों संचालित गतिविधियों की जानकारी ली तथा आत्मानंद स्कूल के निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त भवन के लिए निर्माण कार्य किए जा रहे हैं उन्हें शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा एंबुलेंस की व्यवस्था कर जल्द समय अवधि में ब्रांडिंग करने कहां जिससे जरूरतमंद लोगों को सुविधा दी जा सके। उन्होंने वैक्सीनेशन के कार्य, ब्लड बैंक बिश्रामपुर, एएनएम भर्ती के मामले को आवश्यक कार्रवाई कर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत किए जा रहे कार्य को भी प्रगति के लिए निर्देशित किया है।
     समाज कल्याण विभाग से दिव्यांग जनों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 85 प्रतिशत से अधिक जो दिव्यांग है उन्हें नियमानुसार इलेक्ट्रिकल ट्राई साइकिल की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। क्रेडा विभाग के अंतर्गत विभिन्न गौठान में सोलर की व्यवस्था की गई है जो खराब हो गए हैं उन्हें सुधार करने के निर्देश दिए। राहुल देव ने शासन के निर्देशानुसार 1 दिसंबर से धान खरीदी किया जाना है उसकी तैयारी रखने खाद्य विभाग को निर्देशित किया तथा संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील केंद्रों को चिन्हित कर निरंतर निगरानी रखने अधिकारी, कर्मचारियों को नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीद केंद्र में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।