चिटफंड निवेशकों के तत्काल भुगतान की मांग पर धरना प्रदर्शन

रायपुर : फर्जी चिटफंड कंपनियों से पीड़ित अभिकर्ताओं और निवेशकों ने आज राजधानी के बूढ़ापारा धरना स्थल में वादा निभाओ दिवस मनाकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।छ ग नागरिक अधिकार समिति के बैनर तले आयोजित इस धरना में 5 वी बार निवेशकों से लाखों आवेदन जमा करवाकर उस पर शासन द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने की कड़ी निंदा की गई। समिति के प्रदेश अध्यक्ष शुभम साहू ने कहा कि निवेशकों की हालत कोरोना की दो लहरों के बाद बहुत खराब हो गई है और अब उन्हें तत्काल भुगतान की जरूरत है। लेकिन पाई पाई भुगतान का वादा कर सत्तासीन हुई सरकार ने 3 वर्ष हो जाने के बाद भी एक पाई का भुगतान नही किया है। अब निवेशकों को सरकार के इरादों पर संदेह होने लगा है। सरकार बताये कि बचे हुये 2 साल के कार्यकाल में 20 लाख निवेशकों के 50 हजार करोड़ रुपयों के भुगतान की ठोस योजना क्या है?