छत्तीसगढ़ के चंदुलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज को राज्य सरकार ने अधिग्रहित कर लिया है. इस बीच अब इसमें सियासत भी कम होने का नाम नहीं ले रही है. भाजपा इस मामले को लेकर लगातार राज्य सरकार पर हमलावर है और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साध रही है. ऐसे में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण पर सवाल खड़े किया है. पूर्व सीएम ने कहा कि अगर सरकार को बच्चों की चिंता है इसलिए वो कॉलेज का अधिग्रहण की है तो प्रदेश के 20 इंजीनियरिंग कॉलेज बंद हुए हैं जिनके 5 हजार विद्यार्थी के भविष्य को देखते हुए उन कालेजों का भी अधिग्रहण सरकार को करना चाहिए. पूर्व सीएम ने कहा कि जिस कॉलेज को 2017 के बाद से मान्यता नहीं है उसकी चिंता सरकार कर रही है.