धमतरी से साधना न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो( ललित साहू )::S.N.N NEWS NETWORK ::
ज्ञात हो कि किसान हितैषी भूपेश बघेल सरकार के नेतृत्व में किसानों के लिए जगह जगह बांध मरम्मत और नहर लाइनिंग का काम बरसात के पहले जोरों से चल रहा है.. ताकि किसानों को कृषि कार्य करने में बेहतर सुविधा मिल सके

क्योंकि किसान हितेषी भूपेश सरकार लगातार किसानों के लिए नई नई योजनाएं और सिंचाई विभाग के द्वारा सुव्यवस्थित सिंचाई के लिए स्टॉप डेम व बांध का निर्माण सिंचाई विभाग के द्वारा करवाया जा रहा है!

उसी बीच जल संसाधन विभाग के नगरी क्षेत्र के (S.D.O)अधिकारी के नेतृत्व में करोड़ों की बाद मरम्मत का कार्य भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ने की तैयारी मे है

हम आपको बता दें कि मुरूम की जगह वही के वही स्थानीय जगह की मिट्टी को डाला जा रहा है, और रेती भी पास के नदी से अवैध रूप से खनन करवाकर मंगाया जा रहा है

ज्ञात हो कि इस अधिकारी के नेतृत्व में और भी कई जगह भ्रष्टाचार को अंजाम नगरी क्षेत्र में दे चुके हैं जिस की चर्चाएं जोरों पर है

कई बार जनप्रतिनिधियों के द्वारा ऐसे अधिकारियों की शिकायत किया गया लेकिन.. भ्रष्टाचार से लिप्त अधिकारी मोटी रकम देकर नेताओं की भी मुंह बंद करा चुके हैं

और यही कारण है कि पैसे के बल में भ्रष्टाचार को खुल्लम-खुल्ला चुनौती देते हैं जिसकी खामियाजा स्थानीय किसानों को बाद में भोगना पड़ता है

लेकिन अब ऐसे अधिकारियों की शिकायत करने स्थानीय लोगों के द्वारा हिम्मत दिखाया जा रहा है और मीडिया के माध्यम से अपनी आवाज छत्तीसगढ़ के सरकार भूपेश बघेल वा प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के पास पहुंचाने की तैयारी में है…

ताकि ऐसे अधिकारियों को सबक मिल सके

बरहाल देखना यह होगा कि आगे स्थानीय लोगों के द्वारा शिकायत करने के बाद कार्यवाही होता है कि नहीं.. आप पढ़ते रहिए sadhana News नेटवर्क हम जल्द ही इस न्यूज़ पर और अपडेट दिखाएंगे