मॉडर्न कोच फ़ैक्टरी,रायबरेली में आयोजित 88वां अखिल भारतीय अंतर रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ी रवि ने शानदार प्रदर्शन किया । कमर्शियल विभाग में टीसीसीसी के पद पर कार्यरत रवि ने इस प्रतिष्ठित राष्ट्रिय स्तर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का नाम रौशन किया है । हैमर थ्रो प्रतियोगिता में अपने प्रतिद्वंदी को बड़े अंतर से पछाड़ते हुये रवि ने हैमर को सबसे अधिक दूरी तक फेककर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। रायबरेली के मॉडर्न कोच फ़ैक्टरी मे चल रही 88वां अखिल भारतीय अंतर रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 प्रतियोगिता के पहले दिन ही रवि का यह प्रदर्शन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बाकी अन्य खिलाड़ियों के लिए काफी प्रेरणादायक है ।
भारतीय रेलवे के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा हमेशा से खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जाता रहा है । इसी का परिणाम है कि इन खिलाड़ियों ने देश के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का भी नाम रौशन किया है । इसके साथ ही साथ दक्षिण पूर्व रेलवे की अन्य खिलाड़ियों ने भी विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी छाप छोड़ी है ।

                दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाडी रवि  को उनके शानदार प्रदर्शन एवं उपलब्धि पर महाप्रबंधक एवं  मंडल रेल प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सहित अन्य अधिकारियों द्वारा बधाई दी गई है तथा भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया