आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आगामी 24 अप्रैल से 01 मई के बीच राज्य के सभी जिलों पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत पंजीकृत शत-प्रतिशत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने हेतु किसान भागीदारी-प्राथमिकता हमारी अभियान संचालित किया जाएगा। इस दौरान किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रावधानों, महत्व एवं लाभ तथा बीमा संबंधी जानकारी से जागरूक करने हेतु फसल बीमा पाठशाला का भी आयोजन गांवों में होगा।
संयुक्त सचिव कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग छत्तीसगढ़ के.सी. पैकरा ने कृषि, उद्यानिकी, बैंकर्स, ग्रीकल्चर इंश्योरेंश, बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंश के अधिकारियों को फसल बीमा पाठशाला के संबंध में संयुक्त सचिव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।