भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति की पहली बैठक आयोजित

भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ की पहली कार्यसमिति की बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित की गई. इस बैठक में में आगामी तीन महीनों के कार्यों को लेकर रणनीति तैयार की गई है. बैठक में प्रदेश में रोजगार के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई है साथ ही सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करने को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई है. बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि राज्य सरकार ने रोजगार देने का वादा किया था लेकिन अब युवाओं को सड़क पर उतर कर आंदोलन करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि युवाओं के विभिन्न मुद्दों को लेकर अब भारतीय जनता युवा मोर्चा लोगों के बीच जाएगी और सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी.