प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान की पहली प्रदेश कार्यसमिति की हुई बैठक

प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान की पहली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को रायपुर के भीमसेन भवन, समता कालोनी में आयोजित हुई । बैठक में मुख्य रूप से  जागरूकता अभियान के  राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीत कौशिक  शामिल हुए. प्रदेश स्तरीय इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. जानकारी के मुताबिक गरीबों के लिए संचालित प्रधानमंत्री की योजनाओं को जनता तक पहुचाने और उन्हें लाभ दिलाने के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा कई योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है उन्हें जनता को लाभ दिलाने के लिए ज्ञापन सौपने पर विचार किया गया है. साथ ही जिन योजनाओं पर अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है उन्हें भी जल्द से जल्द शुरू कराने की मांग करने का निर्णय लिया गया है.