छत्तीसगढ़ में चार नए जिला बनाने की घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 अगस्त के दिन किया था. नए जिलों की घोषणा होने के साथ ही अब इसपर सियासत भी शुरू हो गई है. प्रदेश में चार नए जिले बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि नए जिला बनने से लोगों में ख़ुशी कम है और निराशा ज्यादा है. उन्होंने कहा कि नए जिलों से फायदा कम नुकसान ज्यादा है. बृजमोहन अग्रवाल ने भाजपा शासनकाल में बनाये गए जिलों का हवाला देते हुए कहा कि हमने भी 8 नए जिले बनाये थे लेकिन उन जिलों का जो फायदा होना था उसके बदले नुकसान हो गया.