रायपुर से लगे धरसीवां थाना क्षेत्र में बायोडीजल के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है । पीड़ित नन्दकिशोर अग्रवाल ने मुम्बई की एक कंपनी के प्रोपराइटर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला धरसीवां थाने में दर्ज कराया है । जानकारी के मुताबिक पिरामल पेट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक नंद किशोर अग्रवाल ने 28 सितंबर 2020 को मुम्बई के मैट्रिक्स पेट्रोकेमिकल्स के प्रोपराइटर मिशील उमेश शाह को 1 गाड़ी बायोडीजल के लिए करीब 17 लाख 70 हजार रुपये भुगतान किए थे । लेकिन अब तक उनको बायोडीजल नहीं मिला है । पीड़ित ने अपने शिकायत में कहा है कि जिस कंपनी को उन्होंने भुगतान किया है उसके प्रोपराइटर ने खुद पैसे मिलने की जानकारी दी है लेकिन अभी तक बायोडीजल नहीं आया है । पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।