नियमितीकरण सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत अनियमित कर्मचारियों ने रविवार को प्रदेश भर में जल समाधि लेकर प्रदर्शन किया. इसके बाद अनियमित कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम अधिकारीयों को ज्ञापन सौंपा. अनियमित कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि उनकी पाँच सूत्रीय मांग हैं. वर्तमान सरकार ने सत्ता में आने के पूर्व वादा किया था कि उन्हें नियमित किया जाएगा, लेकिन तीन वर्ष बीतने के बाद भी इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पदाधिकारियों ने कहा कि शोषित पीड़ित अनियमित कर्मचारियों का वर्ग 10 दिन में पूरे किए जाने वाले नियमितीकरण के वायदे का इंतज़ार पिछले 962 दिन से कर रहा है। कोरोना काल मे जहां अन्य राज्यो में अनियमित कर्मियों के लिए अनेक सरकारों ने योजनाएं लागू किया और सामाजिक तथा आर्थिक मदद पहुंचाया, वही प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने लाखों अनियमित कर्मियों को उनके हाल में जीने मरने के लिए छोड़ दिया है। इससे अनियमित कर्मियों में काफी रोष उत्तपन्न हो चुका है, और आंदोलन के विकल्प की ओर बढ़ चला है।