कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के समर्थन में छत्तीसगढ़ में भी किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा । 28 सितंबर को किसान महापंचायत राजिम में आयोजित होगी जिसमें किसान आंदोलन से जुड़े राकेश टिकैत , योगेंद्र यादव सहित अन्य कई बड़े किसान नेता शामिल होंगे । इस महापंचायत के माध्यम से केंद्र सरकार से कृषि कानून को रद्द करने , न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाने की मांग की जाएगी । किसान महापंचायत के बारे में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के नेता तेजराम विद्रोही ने बताया कि 28 सितंबर को राजिम के कृषि उपज मंडी प्रांगण में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में प्रदेशभर के किसान शामिल होंगे ।