नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शातिर ठगों ने आयकर विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर बेरोजगारों से ठगी को अंजाम दिया है | गिरोह के चार सदस्यों ने प्रार्थी पुष्पेंद्र तिवारी और मंशाराम पाटले को आयकर विभाग में नौकरी लगाने का झासा देते हुए 17लाख 70 हजार रूपए लेकर धोखाधड़ी की है | जिसके बाद प्रार्थी की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने चारों आरोपी नीरज लाल,कुलदीप सिंह ठाकुर,जुनैद खान और सागर बिसाई के खिलाफ  धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर एक आरोपी  सागर बिसाई को गिरफतार कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है | एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि प्रार्थी की शिकायत के बाद तत्काल अपराध दर्ज कर एक आरोपी को पकड़ा गया और तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है.