रायपुर पुलिस इन दिनों अवैध शराब का परिवहन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में रायपुर पुलिस के दो अलग अलग थानों ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक आमानाका थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन लोग कार के जरिये अवैध शराब का परिवहन कर रहे हैं. पुलिस ने सूचना के आधार पर घेरेबंदी कर कार को पकड़ा जिसके बाद तलाशी लेने के बाद कार से मध्य प्रदेश निर्मित करीब 9 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा विधानसभा पुलिस ने भी अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए करीब 96 पेटी अवैध शराब बरामद किया है जिसमे 6 आरोपियों को पकड़ा गया है. जब्त शराब की कीमत करीब 6 लाख रूपये बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक दोनों मामलों का आपस में लिंक है और दोनों ही जगह पर मध्य प्रदेश निर्मित शराब बरामद की गई है. पुलिस ने दोनों मामलों में अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
