छत्तीसगढ़ सरकार में सियासी उठापटक अब खत्म होती नजर आ रही है, हालाँकि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ये कहकर मामले को और उलझा दिया है कि हाई कमान के पास निर्णय सुरक्षित है. वहीँ कांग्रेस के अंदर खाने चल रही सियासत पर अब भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधना शुरू कर दिया है. बीते दिनों कांग्रेस विधायकों के दिल्ली जाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कहा कि ये प्रेशर पोलिटिक्स है जो नहीं होना था. उन्होंने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के विधायकों के साथ बैठक को लेकर भी निशाना साधा है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनके प्रभारी कह रहे थे कि किसी को नहीं बुलाया गया फिर जाने की क्या जरूरत थी. धरम लाल कौशिक ने कहा कि अगर उनके विधायकों ने अनुशासन तोडा है तो फिर प्रभारी को बैठक लेने की क्या आवश्यकता पड़ गई.