लोन दिलाने के नाम  ठगी को अंजाम देने वाले आरोपी मनीष सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने शेख आरिफ अहमद को फेडरल बैंक से पचास लाख रूपये लोन दिलवाने की बात कहकर तथा स्वयं को फेडरल बैंक का एजेंट बताकर एक लाख पचास हजार रूपए की मांग की . जिस पर प्रार्थी ने मनीष सिंह द्वारा दिए गए बैंक खाता में पचास हजार रूपए आनलाईन स्थानांतरित किया तथा एक लाख रूपए नगद मनीष सिंह को दिया। कुछ दिनों बाद मनीष सिंह द्वारा प्रार्थी को फेडरल बैंक की डीडी एवं लोन स्वीकृत का पत्र दिया गया। जांच करने पर प्रार्थी को जानकारी हुई कि उक्त डीडी एवं लोन स्वीकृत पत्र फर्जी है तथा फेडरल बैंक में प्रार्थी के नाम से किसी भी प्रकार का कोई लोन स्वीकृत नहीं हुआ है। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी मनीष सिंह के खिलाफ थाना मौदहापारा में अपराध दर्ज कराया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की पतासाजी की और उसे गिरफ्तार किया है.