जम्मू-कश्मीर- जम्मू-कश्मीर में एक तेज रफ्तार मिनी बस घाटी से गुजरते वक्त अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी। इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, वही कई लोगों को गंभीर चोट आई है। बताया जा रहा है कि बस मुसाफिरों को लेकर जम्मू के थाथरी से डोडा जा रही थी, तभी यह मिनी बस खाई में गिर गई। इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, वही बस में सवार कई यात्री घायल है। मौके पर सेना के जवान रेस्क्यू आपरेशन चलाकर राहत कार्य शुरू किया गया है। केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने इस दुर्घटना पर डोडा के DC विकास शर्मा से बात की है। घायलों को GMC डोडा शिफ्ट किया जा रहा है।