रायपुर। अंग्रेजी भाषा का लिखित एवं मौखिक ज्ञान रखने वाले दिव्यांगजनों के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 05 सितंबर को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक विशेष रोजगार कार्यालय, राजभवन के बाजू, सिविल लाइन रायपुर में होगा। प्लेसमेंट के माध्यम से टेक महिन्द्रा कंपनी द्वारा कस्टमर केयर एक्सेक्यूटिव के पदों की भर्ती साक्षात्कार के माध्यम से की जायेगी। आवेदक को कम्यूटर का सामान्य ज्ञान तथा अंग्रेजी भाषा का लिखित एवं मौखिक ज्ञान होना अनिवार्य है। अनुभवियों को प्राथमिकता दी जायेगी। इस पद की सेलेरी 12 से 15 हजार रूपए प्रतिमाह होगी और कार्यस्थल रायपुर एवं भिलाई रहेगा।
इच्छुक दिव्यांगजन 10वीं/12वीं उत्तीर्ण अंकसूची, स्नातक परीक्षा एवं अन्य शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्र, मूलनिवास प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन पत्र, आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, दो फोटो सहित समस्त दस्तावेजों के साथ कैम्प में उपस्थित हो सकते है। कैम्प में आवेदक को स्वयं के व्यय पर उपस्थित होना है, कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। प्लेसमेंट कैंप से संबंधित अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के दूरभाष नंबर 0771-4044081 और ईमेल – specialofficeryp@gmail-com पर संपर्क किया जा सकता है।