राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ के दिवंगत पंचायत शिक्षकों के आश्रित पिछले कई दिनों से अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए है । इसी कड़ी में दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया  । आश्रितों ने जल समाधि लेने का प्रयास करते हुए अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रास्ते पर ही रोक लिया जिसके बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई । इस दौरान पंचायत शिक्षकों के आश्रितों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग की है ।  दिवंगत पंचायत शिक्षकों के आश्रितों  की मांग है कि उन्हें  अनुकम्पा नियुक्ति में 10 प्रतिशत की बाध्यता को हटाते हुए नियुक्ति दिया जाए। साथ ही बीएड, डीएड एवं टीईटी की अनिवार्यता को शिथिल करते हुए सभी दिवंगत पंचायत शिक्षक के परिजनों को उनके शैक्षणिक योग्यता के अनुसार तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी एवं सहायक शिक्षकों के पद एवं प्रयोगशाला शिक्षक के पदों पर एवं पंचायत सचिव के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जावें। प्रदर्शनकारियों ने मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है । बता दें कि प्रदर्शनकारी 21 जुलाई से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन कर रहे हैं.