मंत्री कवासी लखमा के बयान पर भड़की भाजपा महिला मोर्चा ने किया प्रदर्शन

छत्तीगसढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी को फूलनदेवी कहा था जिसको लेकर अब सियासत गरमाने लगी है । भाजपा महिला मोर्चा रायपुर शहर ने इस मामले को लेकर मोर्चा खोल दिया है । इसी कड़ी में मंत्री के बयान से नाराज महिला मोर्चा ने आबकारी मंत्री के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया । मंत्री के बयान के विरोध में महिला मोर्चा के कार्यकर्ता कवासी लखमा को चूड़ी भेंट करने जा है थे । जहां पुलिस ने उन्हें तेलीबांधा के पास रोक लिया । इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई । भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि आबकारी मंत्री का बयान महिलाओं का अपमान है । उन्होंने मंत्री से बयान पर मांफी मांगने की मांग की है साथ ही माफी नहीं मांगने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है ।