केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चा ने पीएम मोदी का जताया आभार

देश में मेडिकल एजुकेशन को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मेडिकल एजुकेशन में अखिल भारतीय कोटा के तहत आरक्षण दिया जाएगा. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी ने इसे ऐतिहासिक फैसला बताया है । इसी कड़ी में इस फैसले से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला ओबीसी मोर्चा ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है । मोर्चा ने रायपुर के तेलीबांधा तालाब के पास इस फैसले को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया और पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है । इस मौके पर ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के जिंदाबाद के नारे लगाते हुए फैसले पर आभार जताया है । भाजपा ओबीसी मोर्चा के रायपुर जिला अध्यक्ष सुनील चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मेडिकल एजुकेशन को लेकर जो फैसला लिया गया है उससे ओबीसी वर्ग के बच्चों का काफी फायदा होगा । उन्होंने कहा कि ये एक ऐतिहासिक फैसला है । बता दें कि इस फैसले से वर्तमान एकेडमिक ईयर 2021-22 से अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल और डेंटल कोर्स के लिए अखिल भारतीय कोटा योजना के तहत OBC और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कैंडिडेट्स को रिजर्वेशन दिया जाएगा. फैसले के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 27% और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 10% आरक्षण मिलेगा.