बिजली दरों में बढ़ोत्तरी के विरोध में भाजपा करेगी विद्युत नियामक आयोग मुख्यालय का घेराव

छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली बिल में  वृद्धि के विरोध में भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला  5 अगस्त को छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग मुख्यालय डगनिया का घेराव करेंगी। प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, नंदे साहू और भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी करेंगे । जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा जनता की जेब में पैसा डालने का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस जनता की जेब में अब डाका डाल रही है। पहले भी लगातार जनता की शिकायत थी कि बिजली बिल अनाप-शनाप आ रहा है । अब तो सरकार घोषित रूप से बिजली कि दर बढ़ा दी है।  उन्होंने कहा कि कोरोना काल की परेशानी से निकलने का प्रयास कर रही जनता के सिर पर यह एक नया भार आ पड़ा है । भारतीय जनता पार्टी इसका विरोध करती है।