छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ ने यात्री किराया में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया । राजधानी रायपुर के बूढ़ापारा स्थित धरना स्थल में जुटे बस आपरेटरों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया । इस मौके पर बस आपरेटरों ने मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में 13 जुलाई से अनिश्चितकालीन के लिए बसों के संचालन को रोकने का एलान किया है । छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ ने यात्री किराया में 40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी और परमिटों एवं बसों के निष्प्रयोग के 2 महीने के नियम को समाप्त करने की मांग की है । बस आपरेटरों का कहना है कि डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे है जिसके चलते उन्हें बस चलाने में दिक्कत हो रही है ऐसे में अगर सरकार किराया में बढ़ोत्तरी नहीं करती है तो वे बस संचालन नहीं कर पाएंगे । आपरेटरों ने अनिश्चित कालीन बस बंद करने के साथ ही 14 जुलाई को खारुन नदी में जल समाधि लेने का एलान किया है । बता दें कि प्रदेश में करीब 12 हजार बसें है , अगर सरकार बस आपरेटरों की मांग पूरी नहीं करती है तो प्रदेश में 13 जुलाई से बसों के पहिये थम जाएगा ।