राजधानी रायपुर के सदर बाजार स्थित नगीना। ज्वेलरी शॉप से करोड़ों के जेवरात पार कर फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने घटना से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमे एक वारदात को अंजाम देने वाला तो दूसरा चोरी का सामान खरीदने वाला है । दोनों को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है । पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी श्रवण कुमार वारदात में मुख्य आरोपी प्रकाश और भवरलाल के साथ था इसके अलावा एक आरोपी रूपराम जाट भी चोरी के मामले में शामिल है । पुलिस के मुताबिक अमीचंद सोनी को भी पकड़ा गया है उसी से चोरी का सामान खरीदा था । पुलिस अधिकारियों की माने तो वारदात में शामिल मुख्य आरोपी प्रकाश और उसके दो अन्य साथी अब भी फरार है । बता दें कि रायपुर के नगीना ज्वेलरी शॉप में काम करने वाले प्रकाश ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर करीब 2 करोड़ रुपये के सोने चांदी के जेवरातों और रत्न जड़ित अंगूठियों की चोरी को अंजाम दिया है ।