महंगाई को लेकर देश भर में प्रदर्शन का दौर चल रहा है, कांग्रेस पार्टी लगातार इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को घेरने में लगी हुई है. इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में शहर महिला कांग्रेस कमेटी ने महंगाई के विरोध में सायकल रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. सायकल रैली गांधी मैदान स्थित कांग्रेस भवन से निकली. इस दौरान महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में राज्यसभा सांसद और महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम, रायपुर के महापौर एजाज ढेबर भी शामिल हुए. इस मौके पर राज्यसभा सांसद ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से केंद्र मे मोदी सरकार आई है तब से महंगाई अपने चरम सीमा पर है. आज पेट्रोल डीजल से लेकर हर चीज़ के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में आम आदमी को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फूलोदेवी नेताम ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार महंगाई को रोकने कोई ठोस कदम नहीं उठाती तब तक प्रदर्शन किया जायेगा. वहीँ रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने भी केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि महंगाई जितनी अभी है उतनी कभी नहीं थी.