राजधानी रायपुर में ठगी का बड़ा मामला सामने आया है । यहां सिविल लाइंस स्थित आईडीबीआई बैंक में ठग ने खुद काे स्टील कारोबारी बताकर बैंक में फोन किया। उसने अस्तपाल की इमरजेंसी बताई तो बैंक के स्टाफ ने उसके खाते में 23 लाख 31 हजार 955 रुपए ट्रांसफर कर दिए। जानकारी के मुताबिक ठग ने बैंक की इसी ब्रांच के खाताधारक स्टील कारोबारी के नाम से कॉल और ई-मेल किया था। पुलिस के मुताबिक कॉल करने वाले ने खुद को संयम बैद बताया। उसने कहा कि एक मेडिकल एमरजेंसी में रुपयों की जरूरत है। रुपए अस्पताल में देने हैं। उसने कहा कि RTGS के जरिए पैसे दे दें। उसने स्टाफ को भरोसे में लेने के लिए एक डिमांड लेटर बैंक की शाखा में मेल भी किया। पत्र में किए गए संयम बैद के हस्ताक्षर को खाते में हस्ताक्षर के साथ मिलाकर उसके बताए अकाउंट्स में रुपए ट्रांसफर कर दिए गए। रकम ट्रांफ़सर की जानकारी जब असली खाताधारक को मिली तो उसने तत्काल पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है ।