रायपुर की यातायात पुलिस अब ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को यातायात के नियमों को लेकर जागरूक करने मे लग गई है । इसके लिए पुलिस अब गांव में जाकर चौपाल लगा रही है और यातायात नियमों की जानकारी दे रही है । जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अब तक जिले के 60 से अधिक गांव में चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया है । यातायात विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मुताबिक ग्रामीण ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को नियमों की जानकारी दी जा रही और अब लोग नियमों का पालन भी कर रहे हैं ।