रायपुर नगर निगम के कार्यालय महात्मा गाँधी सदन में अब जल्द ही अहिंसा के पुजारी महात्मा गाँधी की आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. निगम मुख्यालय के सामने रखे गए तोप को दूसरी जगह शिफ्ट किया जायेगा और उसके स्थान पर बापू की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. निगम प्रशासन ने इसकी कवायद तेज करते हुए पहले निगम मुख्यालय का नाम महात्मा गाँधी सदन किया जिसके बाद यहाँ पर रामधुन बजाने की शुरुवात की गई है. नगर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी ने बताया कि जितनी जल्दी हो सके मूर्ति को स्थापित की जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द मूर्तिकार के पास जाकर मूर्ति को फाइनल किया जायेगा. उनका कहना है कि कोरोना संकट के चलते प्रतिमा स्थापित करने में देरी हुई है.