रायपुर : देर रात नशे की हालत में घूमने वाले लोगों व दो पहिया चार पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें यातायात रायपुर एवं जिला पुलिस के अधिकारी कर्मचारी *वीआईपी रोड ,तेलिबांधा थाना के सामने ,राजू ढाबा के पास ,रात्रि 10:00 से 3:00 बजे तक बैरिकेडिंग लगाकर ब्रेथ एनालाइजर की सहायता से चेकिंग कर नशे की हालत में पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण निराकरण हेतु न्यायालय भेजा जा रहा है। एसे वाहन चालकों का लाइसेन्स परिवहन विभाग निलम्बन हेतु भेजा जावेगा ! बता दें कि इससे पूर्व दिनांक 17,18 एवं 19 सितंबर को भी यह अभियान कार्यवाही जारी थी। शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौक चौराहों पर सरप्राइस चेकिंग कर नशे की हालत में वाहन चलाने वाले कुल 25 उल्लंघन कर्ताओं पर मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण माननीय न्यायालय भेजा गया था जहां माननीय न्यायालय द्वारा 10000 से 25000 तक अर्थदंड से दंडित करते हुए कुल 3लाख से अधिक फ़ाइन काटा गया था।