धमतरी ब्यूरो ललित साहू रिपोर्ट (sadhna news network)धमतरी 11 मई 2021/ धमतरी जिले में अब तक 45 साल से अधिक उम्र के 96ः से अधिक लोगों ने कोविड टीके का पहला डोज ले लिया है। दूसरे डोज की खुराक के लिए कार्ययोजना बनाई गई है, जिसमें टीके का केन्द्रवार आबंटन इस प्रकार किया गया है, जिससे समुदाय के अधिक से अधिक लोगों को दूसरी खुराक देकर सेचुरेट किया जा सके, ताकि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने में सहयोग मिले। कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य ने आज सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और खण्ड चिकित्सा अधिकारियों की वीसी के जरिए बैठक लेकर इस संबंध मंे बनाई गई कार्ययोजना के अनुरूप कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 120 टीकाकरण केन्द्र हंैं। हर विकासखण्ड के लिए अंगे्रजी की वर्णमाला के हिसाब से टीकाकरण केन्द्रांे को विभक्त किया गया है। इन केन्द्रों में टीका का दूसरा डोज का आबंटन अंगे्रजी वर्णमाला के अनुक्रम में किया जाएगा। अतः ऐसे केन्द्रों के तहत आने वाले गांव के सभी लोग, जिन्हें पहला डोज लिए 42 दिन हो गए हैं, उन्हें उक्त केन्द्रों में टीके की दूसरी खुराक दी जाएगी।
कलेक्टर ने बताया कि केन्द्रवार टीके का आबंटन जिले से किया जाएगा। अतः सभी एसडीएम और सीईओ जनपद का दायित्व होगा कि पंचायतों में बनाए गए कोविड काॅल केन्द्रों को क्रियाशील रखें, जिससे कि टीकाकरण केन्द्रों में आने वाले सभी गांवों के पात्र लोगों को इसकी जानकारी पंचायत स्थित कोविड काॅल संेटर से मिलती रहे। कलेक्टर ने कहा है कि प्रयास किया जाए कि अगले एक सप्ताह के अंदर उन सभी पात्र लोगों को टीका लग जाए। साथ ही उन्होंने सभी एसडीएम को सुनिश्चित करने कहा है कि पटवारी भी अपने मूल हल्के वाली पंचायत में कोविड प्रबंधन में काम करें और पंचायतों के कोविड काॅल सेंटर में ड्यूटी में लगा मैदानी अमला रोज मिलकर कोविड संक्रमण से संबंधित समस्याओं और दिक्कतों पर चर्चा कर उन्हें सुलझाने का प्रयास करें।
कलेक्टर ने आगे बताया कि 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों का टीकाकरण के लिए भी कार्ययोजना जिले में बनाई गई है। वर्तमान में पर्याप्त मात्रा में टीका उपलब्ध नहीं होने की वजह से अंग्रेजी की वर्णमाला के हिसाब से टीकाकरण केन्द्रों को 200 टीके का खुराक उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें राज्य शासन द्वारा जारी अनुपात के अनुसार 200 में से 30 अंत्योदय राशन कार्डधारक, 130 प्राथमिकता वाले राशन कार्डधारक तथा 40 सामान्य राशन कार्डधारकों को कोविड टीका लगाया जाएगा। उन्होंने इस अनुपात का कड़ाई से पालन टीकाकरण केन्द्रों में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ग्राम पंचायतों में मुनादी कराने भी कहा है कि इच्छुक व्यक्ति टीकाकरण केन्द्र में पंजीयन करा लें और जब टीका आएगा तो ग्राम पंचायत को सूचित कर दिया जाएगा, ताकि टीके की उपलब्धता के आधार पर पंजीकृत व्यक्ति संबंधित टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर अपनी खुराक ले सकें।
उन्होंने आगे बताया कि शासन के निर्देशानुसार फ्रंट लाइन वर्कर्स को कुल 17 श्रेणियों में चिन्हांकित किया गया है। इसमें नगरीय निकायों के शमशान घाट में कार्यरत सभी कर्मी, पत्रकार, वकील तथा कलेक्टर के आदेश से कोरोना संक्रमण के बचाव में लगे शासकीय, अर्द्धशासकीय तथा अशासकीय कर्मी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि धमतरी शहर में उक्त श्रेणी में आने वाले लोगों का टीकाकरण डाॅ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल स्थित टीकाकरण केन्द्र में किया जाएगा। विकासखण्डों में उक्त श्रेणी के व्यक्तियों का टीकाकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रांे में किया जाएगा। इस श्रेणी के व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए आधार कार्ड के साथ ही प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। शमशान घाट में कार्यरत कर्मियों को नगरीय निकाय के सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इसी तरह पत्रकारों के लिए जिला जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। वकीलों को टीकाकरण के लिए बार कांउसिल का पंजीकरण प्रमाण पत्र लाना होगा। इसी तरह कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर के आदेश पर तैनात शासकीय, अर्द्धशासकीय और अशासकीय कर्मी भी टीकाकरण करा सकते हैं।
कलेक्टर ने आगे वीसी में बताया कि 18 से 44 वर्ष तक की आयु वर्ग के हितग्राहियों के पंजीकरण के लिए टीकाकरण केन्द्र में तीन पंजी अंत्योदय, प्राथमिकता और एपीएल अथवा सामान्य राशन कार्डधारी के लिए संधारित किए जाएंगे। टीकाकरण केन्द्र में अंत्योदय, प्राथमिकता एवं सामान्य लाभार्थी के लिए टीकाकरण के पहले रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। लाभार्थी को टीकाकरण केन्द्र में उपस्थित होने पर जो आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, उसमें अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्डधारक को राशन कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर देना होगा। इसी तरह एपीएल राशन कार्डधारक अथवा राशन कार्डधारक नहीं होने की स्थिति में व्यक्ति को आधार कार्ड, मोबाइल नंबर अथवा अन्य कोई पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।
बताया गया कि टीका उपलब्ध होने के बाद पंजीकृत व्यक्ति को इसकी सूचना ग्राम पंचायत के कोविड नियंत्रण केन्द्र से फोन अथवा मैसेज के जरिए दी जाएगी। भविष्य में राज्य शासन द्वारा आॅनलाइन पोर्टल बनाया जाता है, तो आॅनलाइन पोर्टल शुरू होने के पूर्व लाभार्थी द्वारा मैनुअल रजिस्ट्रेशन कराया है, तो उसे प्राथमिकता दी जाएगी। आॅनलाईन पोर्टल पंजीकरण शुरू होने के बाद मैनुअल पंजीयन बंद कर दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायत के कोविड काॅल संेटर में उपस्थित कर्मचारियों की सहायता से पंजीयन कराया जा सकता है। इस कार्य में ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव मदद करेंगे। कलेक्टर द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि ऐसे हितग्राही जिनके पास मोबाइल नहीं है, उनका पंजीयन ग्राम पंचायत सचिव अपने मोबाइल पर कर टीकाकरण के समय और तिथि की सूचना हितग्राही को देंगे।
बैठक के अंत में कलेक्टर ने सभी को कोविड एप्रोप्रिएट व्यवहार करने, मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टंेसिंग का पालन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी बीएमओ को सुनिश्चित करने कहा है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में किसी भी सूरत में मितानिन किट को ना रखा जाए, बल्कि इसे मितानिनांे को उपलब्ध कराया जाए, जिससे कि लक्षण वाले कोविड के मरीज एवं उनके परिजनांे को भी यह दवाइयां दी जा सके। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मयंक चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डी.के.तुर्रे भी मौजूद रहे।