धमतरी से(S.N.N NEWS) ब्यूरो ललित साहू की रिपोर्ट sadhna news network धमतरी:: समाजसेवी व किसान मोर्चा के कानूनी सलाहकार अधिवक्ता शत्रुहन साहू ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि विगत कुछ दिनों से स्वास्थ्य विभाग धमतरी में करोड़ों रुपए की भ्रष्टाचार का मामला चर्चा में है जिस पर ज्ञात जानकारी के अनुसार कलेक्टर धमतरी के द्वारा जांच के निर्देश दिए एक माह से अधिक समय होने के बाद भी अब तक उक्त मामले में कोई जांच होते नहीं दिख रहा है कहीं अन्य मामलों को तरह यह मामला भी ठंडे बस्ते में तो नहीं चला गया है ? अधिवक्ता शत्रुहन साहू ने आगे कहा कि वर्तमान में पूरा देश कोरोंना महामारी की चपेट में है मानव समाज की अस्तित्व की रक्षा के लिए पूरा स्वास्थ्य विभाग अपना जीवन दांव पर लगाकर इस महामारी से लड़ रहे है ऐसे में पैसे के भूखे कुछ मानवता के दुश्मन इंसानी जान को बेचकर भी अपनी तिजोरी भरने पर लगे हुए है ऐसा ही एक मामला धमतरी जिला में सामने आया है जो घोर निंदनीय व मानवता को शर्मसार करने वाली है प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग धमतरी पर ढाई करोड़ की दवाई खरीदी व 35 लाख की मशीन खरीदी का मामला सामने आया है जो सिर्फ कागजों पर ही है धमतरी के एक स्थानीय ठेकेदार जो रायपुर स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर पूरा रकम गबन कर लिया है गरियाबंद धमतरी बालोद महासमुंद और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में भी इसी तरह भ्रष्टाचार कर करोड़ों रुपए का गबन करने का अंदेशा है इस मामले पर जांच करते हुए स्वास्थ्य विभाग के कुछ अधिकारियों और ठेकेदार की कॉल डिटेल व वाइस रिकार्ड निकाली जाए तो हो सकता है भ्रष्टाचार की पोल खुल सकती है इसलिए जांच पश्चात मानवता के दुश्मन दोषी ठेकेदार एवं संलिप्त अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किया जावे इस संबंध में मेरे द्वारा लॉक डाउन के बाद स्वास्थ्य सचिव राज्य स्वास्थ्य मंत्री केंद्र स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को लिखित शिकायत किया जाएगा एवं आवश्यकता पड़ने पर स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन भी किया जाएगा