(S.N.N NEWS)::sadhna news network….भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी नलिनीश की माता शांता ठोकने का देहावसान, कोविड प्रोटोकॉल के तहत हुआ अंतिम संस्कार

S.S.N NEWS:: (संवाददाता खुशबू ठाकरे की रिपोर्ट) प्रदेश भाजपा अध्यक्ष साय समेत भाजपा-परिवार ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

रायपुर।13 मई 2021 /भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी नलिनीश ठोकने की माताजी व श्री नरसिंह राव ठोकने की धर्मपत्नी सेवानिवृत्त प्राचार्य श्रीमती शांता ठोकने का 13 मई 2021, गुरुवार को धमतरी के एक निजी अस्पताल में दु:खद देहावसान हो गया। कोविड एसओपी के तहत धमतरी में गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। स्व. श्रीमती ठोकने अपने पीछे तीन पुत्रों व एक पुत्री का भरापूरा परिवार छोड़ गई हैं।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय समेत भाजपा के समस्त सांसदों, विधायकों, पदाधिकारियों, मोर्चा-प्रकोष्ठों, आईटी सेल, विधिक विभाग और मीडिया विभाग के सभी प्रदेश, ज़िला व मंडल पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने श्रीमती ठोकने के निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हुए अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है और परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की है कि स्व. श्रीमती ठोकने को अपने श्रीचरणों में सुवास व उनकी पावन आत्मा चिरशांति को प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को  इस गहन पीड़ा को धैर्यपूर्वक सहने की शक्ति दें।
————————-